
खरगोन, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कलेक्टर भव्या मित्तल ने शुक्रवार को जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर नगरीय क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि 50 दिन, 100 दिन एवं 300 दिनों से अधिक की लंबित पर विशेष ध्यान दें और इनका प्राथमिकता के साथ निराकरण करायें। नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए भूमि आबंटन के आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र के तहसीदार से संपर्क कर इनका शीघ्रता से निराकरण कराएं। नगरीय क्षेत्रों में शासन के निर्देशों के अनुरूप गीता भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए जिला कार्यालय भेजने कहा गया।
बैठक में नगरीय क्षेत्रों की जलावर्धन योजना एवं सीवरेज योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से बन रही जलावर्धन एवं सीवरेज योजनाओं का काम समय सीमा में पूर्ण किया जाए। जिन योजनाओं का काम अब तक प्रारंभ नहीं किया गया है उन्हें शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए। कसरावद एवं करही की जलावर्धन योजना के कार्य में 02 से 03 दिनों के भीतर श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर काम में प्रगति नहीं लाने पर ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं ठेका निरस्त करने के निर्देश दिए गए। मण्डलेश्वर की सिवरेज योजना का कार्य 03 माह में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने कहा गया। बड़वाह की जलावर्धन योजना में जून माह तक रोड़ रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण करने कहा गया। इसी प्रकार सनावद एवं महेश्वर की योजनाओं के लिए आवश्यक राशि की मांग का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए गए।
बैठक में नगरीय क्षेत्रों के 70 वर्ष से अधिक की आयु के सभी आयुष्मान कार्ड शीघ्रता से बनाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बताया गया कि जिले के नगरीय क्षेत्रों के 70 वर्ष से अधिक की आयु के 11 हजार 804 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरूद्ध अब तक 6967 लोगों के आयुष्मान कार्ड बना दिये गए हैं। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, उनके आधार कार्ड बनाने एवं डुप्लीकेट समग्र आईडी को हटाने के निर्देश दिये। आयुष्मान कार्ड एवं डुप्लीकेट समग्र आईडी की जानकारी समीक्षा के लिए उपलब्ध नहीं कराने पर सनावद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि खरगोन जिले के 09 नगरीय क्षेत्रों में 1570 डुप्लीकेट समग्र आईडी है।
बैठक में अमृत-2 योजना के अंतर्गत जो कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। नगरीय क्षेत्रों में संजीवनी क्लिनिक का निर्माण कर उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने कहा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों ने राशि मिलने के बाद भी आवास का कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उनसे राशि की वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण, कायाकल्प योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना एवं विधायक व सांसद निधि से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि उचित मूल्य दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की ई-केवाईसी का कार्य 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करें।
(Udaipur Kiran) तोमर
