


– बरसलाई में ड्रीप पद्धति से लगाई मूंगफली की फसल का निरीक्षण कर किसानों से की चर्चा
खरगोन, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कलेक्टर भव्या मित्तल द्वारा बुधवार को सनावद रोड़ खरगोन में स्थिति मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया और प्रति दिवस मिट्टी नमूनों की परीक्षण की जानकारी ली। इस अवसर पर कृषि उप संचालक शिवसिंह राजपूत, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी रामशंकर जाट, सहायक कृषि संचालक दीपक मालवीय उपस्थित रहे।
इसके उपरांत क्षेत्र भ्रमण के दौरान कलेक्टर भव्या मित्तल ने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बीएस सेंगर, प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी सुनील मण्डलोई एवं विभागीय अमले की मौजूदगी में विकासखण्ड कसरावद के ग्राम बरसलाय में कृषक सुनील ताराचंद यादव के खेत में ड्रीप पद्धति द्वारा लगाई गई मूंगफली की फसल का निरीक्षण किया एवं कृषक से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान किसान द्वारा बताया गया कि 03 एकड़ में मूंगफली की फसल लगाई गई है। सिंचाई ड्रीप से की जाती है एवं कीट नियंत्रण के लिए नीम तेल का उपयोग किया जा रहा है। मूंगफली फसल से 01 एकड़ में लगभग एक लाख रुपये तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
कृषक द्वारा बताया गया कि मूंगफली खेत से ही बेच दी जाती है। इसके पश्चात ग्राम सावदा में कृषक गबु-भगवान पाटीदार के खेत पर पॉली एवं नेट हाउस से तैयार मिर्च एवं पपीता के पौधों का अवलोकन किया गया। कृषक ने चर्चा के दौरान बताया कि पूर्व में पपीता की खेती करते थे। आमदनी बढ़ने से क्षेत्र में पपीता का रकबा बढ़ने लगा, इसलिए पॉली हाउस में ही पपीता के पौधे तैयार करने लगे हैं।
इसके पश्चात ग्राम माकड़खेडा में कृषक विवेक रमेशचंद्र डोंगरे के खेत पर ड्रीप विधि से मूंग व गन्ना फसल का अवलोकन किया गया। कृषक ने चर्चा के दौरान बताया कि मूंग की फसल कम अवधि में पककर तैयार होती है एवं बाजार मूल्य भी अधिक होने से किसानों को अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होती है। इसके साथ ही फसल कटाई उपरांत कपास फसल की बुवाई की जा सकती है। इस प्रकार कृषक वर्ष में तीन फसले लेकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
इसके पश्चात ग्राम कठोरा में कृषक तिलोक-गेंदालाल यादव के खेत में हरी खाद की फसल सनई का अवलोकन किया गया। कृषक द्वारा बताया गया कि विभाग की तकनीकी मार्ग-दर्शन में हरी खाद की फसल लगाई है। फुल वाली अवस्था में खेत में पलटा दिया जाता है। जिससे खेत में ऑर्गेनिक कार्बन की मात्रा बढ़ने के साथ-साथ कार्बन नाईट्रोजन अनुपात में सुधार होता है। जिससे आने वाली फसल में लाभ प्राप्त होगा। कृषक द्वारा 04 एकड़ में सनई फसल लगाई है। जिसमें बीज की मात्रा 15 किग्रा प्रति एकड़ लगने बताई गई है।
कलेक्टर ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कचरा निपटान इकाई एवं ट्रेचिग ग्राउंड का किया आकस्मिक निरीक्षण
कलेक्टर भव्या मित्तल ने बुधवार को नगर पालिका खरगोन की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कचरा निपटान इकाई डाबरीया रोड स्थित ट्रेचिग ग्राउंड का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेचिग गाउड पर स्थापित कम्पोस्ट पीट, एफएसटी प्लान्ट एवं समस्त आधुनिक मशीनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ट्रेचिग गउड पर समस्त इकाईया क्रियाशील पाई गई। स्वच्छ भारत मिशन अतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई मापदण्ड अनुसार पाई गई। निरीक्षण के दौरान खरगोन एसडीएम बीएस कलेश, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एमआर निगवाल एवं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अमित डामोर, ट्रेचिग ग्राउंड समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने माकड़खेडा में मूंग की फसल का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने बुधवार को माकड़खेडा में कृषक विवेक डोंगरे के खेत में लगे मुंग की फसल का निरीक्षण किया एवं कृषक की तारीफ़ की। इस दौरान कलेक्टर ने मूंग की फसल के संबंध में किसान से चर्चा की। कृषक विवेक ने बताया कि प्रति एकड़ 05 क्विंटल मूंग की फसल लेते हैं और अधिक अच्छी फ़सल पर 6 से अधिक भी निकल सकती है। उन्होंने बताया कि मंग की फसल प्रतिवर्ष लेते है। मूंग की फ़सल मात्र 02 माह में तैयार हो जाती है। इस फसल में बिना रासायनिक खाद व दवा के भी अच्छी पैदावार होती है। इस दौरान कलेक्टर द्वारा अन्य फसलों की भी जानकारी ली गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
