खरगोन, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित मिट्टी के दिये एवं अन्य सामग्री को बाजार में अधिक से अधिक लोग क्रय कर कारीगरों के लिए आय का जरिया उपलब्ध कराने के मकसद से कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय खरगोन के पास सड्क के किनारे दुकान लगाने वाले कारीगरों से मिट्टी के दीये, मूर्ति, झाडू, रंगोली, फूल एवं अन्य सामग्री खरीदी। उन्होंने कारीगरों को खरीदी गई राशि का भुगतान किया और अन्य लोगों को भी प्रेरित किया कि वे इन कारीगरों से त्योहारों में उपयोग होने वाली सामग्री अवश्य खरीदें। इससे उन्हें रोजगार मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी।
इस दौरान उन्होंने दुकान लगाने वाले कारीगरों से पूछा कि उनसे कोई कर तो नहीं लिया जा रहा है। इस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एमआर निगवाल ने बताया कि कुम्हार एवं अन्य कारीगरों द्वारा सड़क किनारे लगाई गई दुकान एवं ठेलों से कोई कर नहीं लिया जा रहा है। कलेक्टर शर्मा ने जिले के सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारियों से कहा है कि वे माटी शिल्पियों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये, मूर्ति एवं अन्य सजावटी सामग्री अवश्य खरीदे। इस अवसर पर एसडीएम बीएस कलेश भी मौजदू थे और उन्होंने ने भी कारीगरों से सामग्री क्रय की।
कलेक्टर शर्मा ने जिले की सभी नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि माटी शिल्पियों को उनके माटी उत्पादों (दीपक, खिलौने, सजावटी समान) को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय निकायों, ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में उचित स्थान उपलब्ध कराकर विक्रय की व्यवस्था कराएँ। इन शिल्पियों से किसी भी प्रकार की कर वसूली न की जाए, ताकि मिट्टी के दियों के उपयोग को प्रोत्साहन मिल सकें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय, ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत् कुम्हार समुदाय के परम्परागत शिल्पियों द्वारा मिट्टी के दीपक एवं अन्य उत्पाद बनाये जाते हैं तथा इन्हे प्रमुखतः विभिन्न त्यौहारों के अवसरों पर बाजारों में विक्रय हेतु लाया जाता है, यह इनके जीवन यापन का मुख्य आधार है।
कलेक्ट्रेट में लगाई गई स्व सहायता समूहों की दुकान
आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी त्योहारों में उपयोग होने वाली सामग्री तैयार की जाती है। उनकी इस सामग्री को बाजार उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में एक दुकान लगवाई गई है। कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने इस दुकान से मिट्टी के दीये, रंगोली, झाडू एवं अन्य सामग्री क्रय की है। इससे समूह की महिलाएं भी खुश है।
(Udaipur Kiran) तोमर