Madhya Pradesh

खरगोनः सात वर्ष के इंतजार के बाद विस्थापित परिवारों को मिली आवास की सौगात, विधायक ने सौंपी चाबी

विस्थापित परिवारों को आवास की चाबी देते हुए विधायक पाटीदार

खरगोन, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केन्द्र शासन एवं राज्य शासन की प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत नगर पालिका परिषद, खरगोन द्वारा विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने नगर के गायत्री मंदिर के पास स्थित राजेन्द्र नगर (झुग्गी बस्ती क्षेत्र) से 07 वर्ष पूर्व विस्थापित गरीब मजदूर वर्ग के आवासहीन परिवारों को व्यवस्थापन कर नगर के कसरावद रोड़ पर स्थित केन्द्रीय विद्यालय के पीछे निर्मित प्रधानमंत्री आवासों का आवंटन किया है।

नगर पालिका परिषद द्वारा गायत्री मंदिर के पास स्थित राजेन्द नगर से विस्थापित परिवारों के 42 सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास आवंटन के लिए आवेदन किया था। वर्तमान में 27 हितग्राहियों द्वारा पंजीयन शुल्क राशि 25,000 रुपये जमा कर शेष राशि 1.75 लाख रुपये की आसान किस्त 2500 रुपये प्रतिमाह जमा करने की सहमति व्यक्त की है। संबंधितों से नियमानुसार अनुबंध संपादित कर आवास गृह आवंटित किए गए हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक बालकृष्णजी पाटीदार ने अपने उद्बोधन में हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना देश के प्रत्येक गरीब को रहने के लिए आवास उपलब्ध कराती है। जिसके अंतर्गत नवरात्र के अवसर पर 09 अक्टूबर को गायत्री मंदिर के पास स्थित राजेन्द्र नगर से विस्थापित गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आप अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी अपना जीवन-यापन करें। साथ ही और भी कोई समस्या हो तो हमें अवगत कराये जिससे कि आपकी समस्या का निराकरण शीघ्र किया जा सके।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष छाया अरूण जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एमआर निगवाल, लोक निर्माण सभापति धीरेन्द्रसिंह चौहान, पार्षदगण जगन्नाथ सांवले, संतोष वर्मा, संध्या दांगी, महेश वर्मा, बेबी मण्डलोई, भागीरथ बड़ोले, रियाजुद्दीन शेख, वारिस चौबे, लक्ष्मी मोरे, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश पाटीदार, राजेश रावत, अरविंद पाटीदार, सुमित चंदेल, अलताफ खान एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top