HEADLINES

खरगे की पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह, एकजुट होकर लड़ने से ही होगी जीत सुनिश्चित

Congress malikarjun khadge

नई दिल्ली, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों में पार्टी के लिए एक संदेश है कि हमें एकजुट होकर संगठन के स्तर पर अपनी कमजोरियों को दूर करना होगा।

उन्होंने कहा कि संगठन के अंतर्गत मतभेद हार का बड़ा कारण बना है और हमें एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी बंद करनी होगी।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में शुरुआती वक्तव्य में पार्टी नेताओं को खरगे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में माहौल पार्टी के पक्ष में था लेकिन माहौल को अपने पक्ष में कर जीत सुनिश्चित करना हमें सीखना होगा। हमें जानना होगा कि माहौल हमारे पक्ष में होने के बावजूद भी जीत हमारे हाथ क्यों नहीं लग रही है।

उन्होंने कहा कि चार राज्यों में से हालांकि दो राज्यों में आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनी है लेकिन पार्टी का अपना प्रदर्शन काफी कम कर रहा है।

उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपेक्षा से कम प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की। उन्होंने नेताओं को राष्ट्रीय नेतृत्व और मुद्दों की बजाय स्थानीय समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

खरगे ने कहा कि स्थानीय नेताओं को स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए साल भर पहले चुनाव की योजना बनानी चाहिए । हमें पहले से ही चुनाव की तैयारी करनी चाहिए और सबसे पहले वोटिंग लिस्ट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे पक्ष के मतदाता का नाम मतदाता सूची से ना हटे।

खरगे ने का कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन उसके बाद हुए राज्य विधानसभाओं के चुनाव में अपेक्षा से काफी कम प्रदर्शन रहा

है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top