HEADLINES

राहुल के खिलाफ बयानों पर खरगे ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Congress malikarjun khadge

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं के बयानों की शिकायत की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि वे तत्काल ऐसे हिंसक बयानों पर रोक लगाएं और अपने नेताओं को अनुशासन में लाएं।

खरगे ने अपने पत्र में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, शिवसेना(शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड और दिल्ली भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह के बयानों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ता और नेता इन बयानों को लेकर उद्वेलित और चिंतित हैं। ऐसी घृणा फैलाने वाली शक्तियों के कारण ही महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को शहादत देनी पड़ी थी।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देने के बाद कहा कि दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा और केन्द्र में सहयोगी दलों के नेता हिंसक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यह भविष्य के लिए खतरनाक है। उन्होंने अंत में लिखा है कि वे अपेक्षा करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह के हिंसक बयानों को रोकने के लिए तत्काल अपेक्षित कार्रवाई करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बिट्टू ने राहुल को एक नंबर का आतंकी कहा था। गायकवाड ने राहुल की जुबान काटने वाले पर 11 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की थी। वहीं मारवाह ने कहा था कि राहुल का हश्र उनकी दादी जैसा होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top