HimachalPradesh

भाषण प्रतियोगिता में सकोह की दलजीत, निबंध में खन्यारा की असीमा रही अव्वल

विजेता प्रतिभागी।

धर्मशाला, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । संस्कृति विभाग के सौजन्य से धर्मशाला के प्रयास भवन में डा यशवंत परमार की जयंती पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकोह की दलजीत ने पहला, सकोह के मृदुल ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खन्यारा की असीमा ने तीसरा स्थान हासिल किया इसी तरह से निबंध लेखन प्रतियोगिता में पलक चाैधरी ने पहला, सानिया ने दूसरा तथा हीना ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि एडीसी सौरभ जस्सल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि डा यशवंत परमार का हिमाचल निर्माण में अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने हिमाचल की संस्कृति तथा कलाओं के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इस अवसर पर कवियों ने डा यशवंत परमार के योगदान को अपनी कविताओं के माध्यम से व्यक्त किया तथा सामाजिक समस्याओं को लेकर भी तंज कसे। वंशिका कला युवा मंच ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एडीसी सौरभ जस्सल ने कहानी तथा निबंध लेखन के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला

Most Popular

To Top