Uttrakhand

18 दिसंबर को 101 कन्याओं का कन्यादान करेंगे खानपुर विधायक उमेश 

विधायक उमेश कुमार

हरिद्वार, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खानपुर विधायक उमेश कुमार एक बार फिर 101 कन्याओं का विवाह कराने जा रहे हैं। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। आगामी 18 दिसंबर को लक्सर के किसान इंटर कॉलेज के मैदान मे सामूहिक विवाह का कार्यक्रम धूमधाम के साथ सम्पन्न किया जायेगा। इस विवाह कार्यक्रम में निर्धन गरीब परिवार की कन्याओं का कन्यादान की रस्म विधायक उमेश कुमार द्वारा की जाएगी।

इस मौके पर उमेश कुमार ने बताया कि आगामी 18 दिसंबर को 101 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम कराया जाएगा, जिसमें सभी धर्मो की निर्धन कन्याओं का विवाह उनके रीति रिवाज अनुसार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कन्यादान सबसे बड़ा दान है। यह एक सामूहिक विवाह का कार्यक्रम ही नहीं बल्कि इस कार्यक्रम को हम सभी एक उत्सव के रूप मे भी मनाने जा रहे हैं। सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। बारातियों के स्वागत से लेकर, मेहमानों के लिए स्वादिष्ट भोजन और विदाई के समय बेटियों को दान स्वरुप उपहार आदि देने की सभी व्यवस्था की गई है। बता दें कि इस तरह के आयोजन विधायक उमेश कुमार पहले भी करा चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top