Uttrakhand

खानपुर विधायक उमेश कुमार गिरफ्तार, महापंचायत में भाग लेने जा रहे थे खानपुर

खानपुर विधायक को गिरफ्तार करती पुलिस।

देहरादून, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । खानपुर विधायक उमेश कुमार को डोईवाला पुलिस ने आज सुबह लच्छीवाला टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया। वे खानपुर में प्रस्तावित सर्वसमाज की महापंचायत में भाग लेने जा रहे थे।

29 जनवरी को लक्सर में चैंपियन के समर्थन में आयोजित महापंचायत स्थगित होने के बावजूद गुर्जर समाज के लोग लंढौरा के रंग महल पहुंच गए थे। वहां उमेश कुमार के खिलाफ आक्रोशित भारी भीड़ जुटी थी। गुर्जर समाज ने तब खानपुर विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की थी। इसके बाद खानपुर में विधायक के समर्थन में सर्वसमाज की महापंचायत आयाेजित हाेने वाली थी, जिसमें भारी भीड़ जुटने की संभावना थी। इसी महापंचायत में भाग लेने जा रहे विधायक उमेश कुमार काे पुलिस ने पकड़कर डाेईवाला थाना ले गई।

दरअसल, उमेश और चौंपियन के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर चैंपियन अपने समर्थकाें के साथ खानपुर विधायक के शिविर कार्यालय पर धमके और कई राउंड की फायरिंग कर दी। इस दौरान चौंपियन और उनके समर्थकों ने कथित ताैर पर भद्दे शब्दों का भी प्रयोग किया। इसके बाद देहरादून लौटते समय नेहरू कालोनी पुलिस ने चैंपियन को गिरफ्तार कर रुड़की पुलिस के सौंप दिया था। इसके बाद विधायक उमेश हाथ में पिस्टल लिए बाहर निकलते देखे गए। दोनों घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म और डिजिटल मीडिया पर खूब वायरल हुए। चैंपियन जेल में हैं और अब विधायक उमेश को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top