Madhya Pradesh

खंडवाः ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन यवकों की मौत

सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खंडवा, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जावर थाने क्षेत्र अंतर्गत जावर-केहलारी के बीच तपोवन होटल के पास गुरुवार की रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद तीनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मामले में थाना जावर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, हादसा गुरुवार की रात 8 बजे हुआ। बाइक सवार युवक केहलारी से खंडवा की ओर आ रहे थे इसी दौरान जावर-केहलारी के बीच तपोवन होटल के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि तीनों युवक रोड पर गिर गए। जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त है और ऑटोमोबाइल सेक्टर में सीजिंग का काम करते थे।

मृतकों की पहचान अर्जुन जंगाले निवासी सिंघाड़ तलाई और राहुल जेदे व जितेंद्र वैद्य निवासी गांधीनगर जिला खंडवा के रूप में हुई है। तीनों युवक वाल्मीकी समाज से है। सीजिंग का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top