इंदौर, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त दीपक सिंह के निर्देशन में रविवार को खण्डवा जिले के उत्कृष्ट विद्यालय पुनासा में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मरीजों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई।
शिविर में अरबिंदो मेडिकल कॉलेज, शंकरा आई अस्पताल इंदौर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर, आयुष महाविद्यालय बुरहानपुर, ऑल इज वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर एवं नंदकुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज खण्डवा व जिला चिकित्सालय खंडवा के चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। चिकित्सकों द्वारा मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श अत्याधुनिक मशीनों से की गई। शिविर में कार्डियोलॉजी, न्युरोलॉजिस्ट, जनरल मेडिसीन, जनरल फिजिशन, जनरल एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग, बाल हृदय रोग, गेस्ट्रोलॉजी, नाक-कान-गला रोग, रेडियोथेरेपी, रेडियोडायग्नोसिस, स्त्री रोग विशेषज्ञ, केंसर, सिकल सेल, टीबी, लेप्रोसी, सिलोकोसिस, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, दन्त रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग, क्षय रोग, कुष्ठ रोग जैसे विभागों के चिकित्सकों द्वारा इन रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। साथ ही मरीजों को एक्स-रे, ई.सी.जी., सोनोग्राफी, मेमोग्राफी, ईको, पेथालॉजी जांच, सिकल सेल की जांच कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नारायण पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना संचालित की, जिसमें गरीब परिवारों को निःशुल्क उपचार मिलता है। प्रदेश सरकार द्वारा मरीज़ों के हित में स्वास्थ्य संबंधी अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी जांचों व उपचार के लिए लोगों को बड़े शहरों में जाना पड़ता है। साथ ही साथ उपचार के लिए फीस सहित विभिन्न जांचों के लिए अधिक राशि भी देनी पड़ती है, अब वही सारी सुविधाएं सरकार आपके नजदीक आकर निःशुल्क मेगा हेल्थ शिविर लगाकर दे रही है। उन्होंने शिविर में इन्दौर, मेडिकल कॉलेज खण्डवा एवं जिला अस्पताल सहित अन्य हॉस्पिटलों के डॉक्टर्स, विशेषज्ञ व पैरामेडिकल टीम अत्याधुनिक उपकरणों के साथ निःशुल्क सेवाएं देने आये सभी को धन्यवाद दिया।
विधायक पटेल ने संभगायुक्त सिंह तथा सेवा देने आये समस्त डॉक्टरों, पैरामेडिकल टीम, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनायें भी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसकी चिंता कर रही है। उन्होंने कहा कि शिविर में आए सभी मरीज स्वस्थ रहें तथा समय पर उपचार लें। मरीजों का इलाज ब्लॉक स्तर पर हो रहा है, यह सरकार की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह एक अनूठा शिविर है, जिसमें बच्चे, बुर्जुग, महिलाएं एवं पुरुषों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।
इस अवसर पर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, एसडीएम पुनासा शिवम प्रजापति, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दादू, सीएम.एच.ओ. डॉ. ओ.पी. जुगतावत, शिविर की नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। यह शिविर जिला प्रशासन व अन्य विभागों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व डीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
(Udaipur Kiran) तोमर