Madhya Pradesh

खंडवा: पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, बाल बाल बची पांच लाेगाें की जान  

पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग

खंडवा, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर हाेने के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार पांच लाेगाें ने तत्काल बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। दुर्घटना में दो व्यक्तियों को गंभीर चोट आई है। सभी को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय खंडवा में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब दस बजे की है। इंदौर का रहने वाला परिवार कार से खंडवा होते हुए अमरावती जा रहा था। इस दाैरान छैगांवदेवी गांव के बाहर सड़क पर आए स्ट्रीट डॉग को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू हो गई और तेज रफ्तार में सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। घर्षण के कारण कार में आग लग गई। कार सवार घायल लोग भी आग की चपेट में आए हैं। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लाेगाें ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड काे सूचना दी। इसके साथ ही

स्थानीय लोगाें ने घायलों को कार से बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पुलिस व फायर फाइटर पहुंची और आग को बुझाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। छैगांव माखन पुलिस और ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों के नाम कुर्बान अली, नन्हे खान, आसिफ अली और गुड्डू भाई बताए गए हैं।

कार सवार कुर्बान अली ने बताया कि वह इंदौर से अमरावती लड़के का उपचार करवाने के लिए जा रहे थे। तभी कार के सामने अचानक श्वान आने से उसे बचाने के दौरान सड़क किनारे लगे पेड़ से कार टकरा गई। भीषण आग से कार धुं-धुकर जल गई।

धुआं उठता देखकर इंदौर और खंडवा की तरफ आने-जाने वाले वाहनों के पहिए थमे रहे। फायर ब्रिगेड के आग पर काबू पाने के बाद रास्ता खोला गया। छैगांव माखन पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top