– अस्पताल में कम पड़े बेड, जमीन पर लिटाकर किया इलाज
खंडवा, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजपा के दौरान खीर-पुड़ी और हलवा खाने के बाद 40 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायतें होने लगी। बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां बेड कम पड़ गए तो जमीन पर लिटाकर इलाज करना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई है।
मामला हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम कसरावद का है। यहां रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में ध्वरारोहण कार्यक्रम के बाद प्राइमरी, मिडिल और आंगनवाड़ी के बच्चों को विशेष भोज दिया गया, जिसमें बच्चों को खीर-पुड़ी और हलवा परोसा गया था। शाम करीब 6 बजे एक-एक कर के बच्चे बीमार पड़ने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने बीमार बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। शुरुआत में 15 बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया था। शाम को इनकी संख्या बढ़ने पर अस्पताल में बेड कम पड़ गए। इसके बाद जमीन पर बेड लगाने पड़े। 25 बच्चों का इलाज अभी भी जारी है।
पंचायत सचिव अमरदास राजपूत ने बताया कि सुबह झंडावंदन के बाद सहभोज आयोजित किया था। मध्यान्ह भोजन का संचालन करने वाले स्व-सहायता समूह के माध्यम से बच्चों को भोजन वितरित किया गया था। मेन्यू में सब्जी-पुड़ी, खीर और मिठाई में हलवा था। वहीं, हरसूद अस्पताल के सीनियर डॉक्टर आशीष राज मिश्रा का कहना है कि 40 बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद यहां भर्ती किया गया है। ऐसा फूड पाइजनिंग से हो सकता है, हालांकि यह जांच का विषय है। बाकी किसी भी बच्चे की हालत क्रिटिकल नहीं हैं। इलाज के बाद 15 बच्चों को डिस्चार्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर