Delhi

खंडेलवाल ने 2,500 करोड़ की सड़क परियोजना को मंजूरी देने के लिए गडकरी का जताया आभार

सांसद प्रवीण खंडेलवाल का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने राजधानी नई दिल्‍ली के बुनियादी ढांचे के लिए 2,500 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। इससे चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र को फायदा होगा।

सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मेरे अनुरोध को स्वीकृति दी है, जिसके तहत आजाद मार्केट से UER-2 तक नई सड़कों का निर्माण और आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। खंडेलवाल ने कहा कि यह परियोजना चांदनी चौक और आसपास के क्षेत्रों में परिवहन नेटवर्क को सुधारने में सहायक होगी, जिससे यातायात जाम कम होगा और व्यापार तथा यात्रा सुगम होगी।

सांसद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 20 किमी लंबी इस सड़क लिंक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी अनुमानित लागत 2,500 करोड़ रुपये है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को आगामी 6-7 महीनों में अंतिम रूप दिए जाने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि आजाद मार्केट, शास्त्री नगर, आउटर रिंग रोड और रोहिणी को दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के माध्यम से कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी एक्सप्रेसवे) से जोड़ने वाली यह परियोजना व्यापारियों, दैनिक यात्रियों और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

खंडेलवाल ने कहा कि यह पहल भाजपा सरकार की एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और बेहतर कनेक्टिविटी वाली दिल्ली की परिकल्पना के अनुरूप है, जो इसे व्यापार और वाणिज्य के एक प्रमुख केंद्र के रूप में और सशक्त बनाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top