RAJASTHAN

खम्मां -खम्मां म्हारा रूणेचा रा धणिया.. लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला पांच सितंबर से

jodhpur

जोधपुर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला पांच सितंबर से शुरू हो जाएगा। बाबा दसमीं पर यह रामदेवरा में संपन्न होगा। बाबा रामदेव के गुरू गुसाईजी महाराज के समाधि स्थल मसूरिया में मेले का शुभारंभ ध्वाजारोहण के साथ होगा। पांच सितंबर काे बाबा की बीज है। इधर जोधपुर शहर में बाबा के जातरूओं का आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शहर के लोगों ने बाबा के जातरूओं की सेवा में पलक पावड़े बिछा दिए है। चहुंओर बाबा के भजनों की बयार चल रही है तो खूब सेवाभाव से उनकी आवभगत के लिए रसोड़े चल रहे है। यहां मसूरिया में दर्शन लाभ लेने के बाद जातरू रामदेवरा के लिए कूच कर जाएंगे। लाखों की संख्या में अब तक जातरू दर्शन लाभ लेकर रामदेवरा निकल भी चुके है।

शहर में भी कई स्थानों पर आज रात्रि में बाबा के भक्तों के आने वाले मार्गो पर रात्रि जागरण का आयोजन भी किया जाएगा। अधिकांश जातरू आज देर रात तक बाबा रामदेवजी और उनके गुरू बाली गुसाईजी के दर्शन करने के बाद सुबह बाबा रामदेवरा के लिये निकल जाएंगे। इन जातरूओं में पैदल जातरूओं के जत्थे के साथ बाइक सवार जातरूओं और छोटे बड़े वाहनों में भी जातरूओं का आगमन लगा हुआ है।

जगह जगह लगे है भंडारें :

शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड के पास बारहवी रोड चौराहा, जलजोग चौराहा बाबा के मंदिर, चौपासनी रोड, आखलिया और बाइपास से लेकर रामदेवरा तक जगह जगह पर पैदल जातरूओं और वाहन में सवार जातरुओं के की भीड़ देखी जा सकती है। इन्हीं स्थानों पर भंडारों में खूब उनकी सेवाचाकरी की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top