WORLD

खालिदा जिया लंदन से पांच मई को लौटेंगी स्वदेश

खालिदा जिया। फोटो-फाइल

ढाका, 02 मई (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया लंदन से 05 मई को स्वदेश लौट सकती हैं। वह लंबे समय से लीवर सिरोसिस, किडनी, हृदय, मधुमेह और गठिया सहित विभिन्न शारीरिक बीमारियों से पीड़ित हैं। इस साल 08 जनवरी को उन्हें बेहतर इलाज के लिए लंदन ले जाया गया था।

दे डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार, खालिदा जिया लंदन में इलाज के बाद अब बेहतर महसूस कर रही हैं।बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य एजेडएम जाहिद हुसैन ने बताया कि उनकी शारीरिक स्थिति पहले से काफी बेहतर है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह 05 मई को स्वदेश लौट आएंगी।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के साथ उनकी दो बहुएं तारिक रहमान की पत्नी डॉ. जुबैदा रहमान और दिवंगत अराफात रहमान कोकर की पत्नी सईदा शमिला रहमान सिंथी भी होंगी। वह बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की नियमित उड़ान से स्वदेश लौटेंगी।

साल 2018 में खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार कर ओल्ड ढाका सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया था। कोरोना महामारी के दौरान पिछली सरकार ने उन्हें विशेष परिस्थियों में घर भेज दिया था। पिछले साल 05 अगस्त को अवामी सरकार के पतन के बाद राष्ट्रपति के आदेश पर खालिदा जिया को रिहा कर दिया गया था। इसके बाद अदालत ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में फैसले को रद्द कर दिया।

उन्हें इस साल 08 जनवरी को बेहतर इलाज के लिए लंदन ले जाया गया। वहां 17 दिनों तक लगातार उनका इलाज किया गया। 25 जनवरी को लंदन के क्लीनिक से उन्हें अपने बेटे तारिक रहमान के घर ले जाया गया। खालिदा जिया ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ ईद मनाई। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी कैद के दौरान चार ईदें जेल और बांग्लादेश मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल में बिताईं। खालिदा जिया फिलहाल तारिक रहमान के घर पर हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top