
बीकानेर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बीकानेर नगर निगम की सीमा विस्तार के प्रकरण में जयपुर रोड की काॅलोनियों को शामिल नहीं करने पर मंगलवार काे खाजूवाला विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में साथ गए भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि डेलिगेशन ने राजस्व ग्राम तोड़ने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उदासर और रिडमलसर ग्राम की सीमा पूर्व में ही निगम सीमा में लगती है अतः जयपुर रोड कॉलोनियों को निगम सीमा में लेने से कोई राजस्व ग्राम अलग से खंडित नहीं होगा पूर्ववर्ती खंडित ग्राम सीमा को ही विस्तारित करना है। उन्होंने दोनों ग्राम पंचायतों को आबादी भूमि को छोड़कर नई बसी कॉलोनियों को निगम सीमा में शामिल करने की मांग की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डेलिगेशन के आग्रह पर विशिष्ट सचिव संदेश नायक को निर्देशित किया। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में संदेश नायक से मुलाकात कर पक्ष रखा।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत, देवीसिंह शेखावत, श्यामवीर सिंह राघव, रामस्वरूप महरिया और अजय शर्मा शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
