छतरपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पति के शराब की लत और घरेलू हिंसा से तंग आकर एक महिला ने अपने दाे मासूम बच्चाें के साथ कुंए में छलांग लगा दी। इस घटना में दाेनाें मासूम बच्चाें की माैत हाे गई, वहीं ग्रामीणाें ने किसी तरह महिला काे बचा लिया। महिला काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा सहित पुलिस गांव पहुंचे और दोनों मासूम बच्चों के शव को पाेस्टमार्टम के लिए राजनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।
जानकारी अनुसार भभुवा गांव की रहने वाली महिला रामकली पाल (25) ने मंगलवार सुबह 11 बजे अपने दुधमुंहे बेटे और दो साल की बेटी के साथ कुएं में छलांग लगाई थी। इस घटना में उसकी बेटी अंशिका और दो महीने के बेटे कौशल की मौत हो गई। जबकि महिला को गांववालों ने बचा लिया। राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों और महिला को गांव वालों की मदद से कुएं से निकलवाया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। महिला का इलाज किया जा रहा है। रामकली के पति का नाम अनिल पाल है। अनिल पाल और रामकली की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। दोनों की दो साल की एक बेटी और दो महीने का बेटा था। अनिल खेती किसानी करता है। काम के सिलसिले में शहर से बाहर भी जाता रहता है। एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे