गोपेश्वर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद जीवन की कठिनाइयों का सामना कर रहे तीन अनाथ बच्चों की मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाथ बढ़ाया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चमोली प्रशासन ने रविवार को बच्चों के घर पहुंचकर उनके भरण-पोषण के लिए आवश्यक वस्तुएं और सामग्री प्रदान की।गौरतलब है कि खैनुरी गांव के निवासी नैन सिंह की अक्टूबर माह में बीमारी से मृत्यु हो गई थी। जबकि उनकी पत्नी कुसम देवी का निधन 2020 में हो गया था। इस दुखद घटना के बाद उनके बच्चे संजना, साक्षी और आयुष बेसहारा हो गए थे। हालांकि गांव के ग्राम प्रधान और स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों की मदद की है, लेकिन आर्थिक संकट के कारण उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी।मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने बच्चों के लिए सर्दी से बचाव हेतु कम्बल, गर्म कपड़े, फल और पोषण सामग्री भेजी। इसके साथ ही बच्चों के घर और शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अनुज बंडवाल ने बच्चों को सरकार और प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री धामी ने अनाथ बच्चों के लिए राज्य सरकार से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया और कहा कि ऐसे बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल