RAJASTHAN

कीमैक्स रियल एस्टेट ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के निदेशक के रूप में सीकर रामगढ़ के अमित दाहिया को किया नियुक्त

कीमैक्स रियल एस्टेट ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के निदेशक के रूप में सीकर रामगढ़ के अमित दाहिया को किया नियुक्त

जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । दुबई में इस समय दुनिया की सबसे तेज बढ़ती हुई रियल एस्टेट एजेंसी कीमैक्स निदेशक के रूप में राजस्थान सीकर जिले के रामगढ़ तहसील के अमित दाहिया को निदेशक के रूप में कीमैक्स रियल एस्टेट दुबई ने नियुक्त किया। अमित पिछले 25 वर्षों से अधिक रियल एस्टेट में अनुभवी हैं उनके द्वारा कंपनी को वैश्विक दृष्टिकोण और मिशन को मजबूती मिलेगी।

कीमैक्स रियल एस्टेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अली सुलेमान ने कहा की अमित दाहिया को बोर्ड में पाकर काफी रोमांचित है उनके व्यापक अनुभव अंतरराष्ट्रीय बाजार में गहरी समझ और विशेषज्ञ कंपनी के लिए सहायक होगी । अमित दाहिया ने कहा कि ऐसा रोमांचक समय में कीमैक्स रियल स्टेट से जुड़कर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं वैश्विक दृष्टि और व्यापार रणनीति को आगे बढ़ाने ऐसा असाधारण उच्च मूल्य वाले रियल स्टेट निवेश प्रदान करने के लिए टीम के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक है।निदेशक ने कहा अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय के रूप में अमित दाहिया कीमैक्स रियल एस्टेट के अंतरराष्ट्रीय विस्तार की स्थापना और देखरेख विस्तार जिम्मेदारी होगी। यह सुनिश्चित करते हुए कि कंपनी अपनी वैश्विक उपस्थिति की बढ़ती जरूरत को पूरा करती रहे। कीमैक्स रियल एस्टेट दुबई की रियल एस्टेट बाजार में एक अग्रणी ताकत के रूप में अपनी प्रतिष्ठा मजबूत कर रहा है 2017 में इसकी स्थापना हुई और तब से लेकर आज तक की मैक्स ग्राहक सेवा में उच्चतम मानकों को सुरक्षित करता है उत्कृष्ट के प्रति यह प्रतिबंध कीमैक्स रियल एस्टेट को एक निश्चित नेता के रूप में स्थापित करती है जो लगातार विकसित हो रहे रियल एस्टेट उद्योग में निरंतर विकास और सफलता के लिए तैयार है

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top