HimachalPradesh

केवल पठानिया ने किया ओबीसी भवन का लोकार्पण, खेल मैदान स्टेज की रखी आधारशिला

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान मुख्यातिथि को सम्मानित करते हुए स्कूल स्टाफ।

धर्मशाला, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बुधवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कल्याड़ा में लगभग 10 लाख से बने अन्य पिछड़ा वर्ग के सामुदायिक भवन का उदघाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने 2 लाख से बनने वाले खेल मैदान कल्याड़ा के स्टेज के निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि इस खेल मैदान पर 15 लाख की धनराशि इसके सौन्दर्यीकरण तथा अन्य कार्यों पर व्यय की जायेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के लोगों को आवागमन हेतु अच्छी सड़क सुविधा देने सरकार की प्राथमिकता है। यहां के नागरिकों को अच्छी सड़क सुविधा देने हेतु बनोई-कल्याड़ा-घरोह सड़क पर पुनः टारिंग की गई है और इस पर 51 लाख रुपये व्यय किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं पर लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपये व्यय किये जायेगें। विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु 17 लाख की धनराशि खर्च की गई है तथा 6 लाख और व्यय किये जायेगें। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि विभिन्न पंचायतों के रुके हुए विकास कार्यों को पारदर्शी तरीके से निर्धारित समयावधि में पूरा करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में करोड़ों का जो बजट अभी खर्च नहीं हुआ है उसके लिए कार्ययोजना तैयार करें। सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए आबंटित की हुई धनराशि का प्रयोग पूरी पारदर्शिता के साथ आमजन के लिए होना चाहिए।

बच्चों के लिए अपने खर्चे से बनाएंगे लाईब्रेरी

इससे पूर्व केवल सिंह पठानिया ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कल्याड़ा के वार्षिक पारितोषिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में बच्चों के समग्र विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी उनकी भागेदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रही है तथा सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठा रही है। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top