Uttar Pradesh

पाकिस्तान में बसती है गांधी परिवार की आत्मा: केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ,03 मई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस के गांधी खानदान पर बड़ा हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस की देन है पाकिस्तान, इसलिए वह आज भी पाकिस्तान को लेकर बेचैन रहती है। यह ग़ज़ब का विरोधाभास है कि कांग्रेस के गांधी परिवार की आत्मा पाकिस्तान में बसती है, लेकिन वह राज भारत पर करना चाहता है। उनका असल चेहरा देश के सामने आ गया है। इसका प्रमाण गाहे-बगाहे खुद गांधी परिवार और ‘उसकी मंडली’ देती रहती है।

उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि गण, गणना और गणतंत्र की त्रिवेणी है स्वस्थ लोकतंत्र का मंत्र। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा-राजद में जातिगत जनगणना का श्रेय लेने की होड़ मची है। जबकि सच्चाई यह है कि इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है। जनता अब सब समझती है — काम किसने किया और भ्रम कौन फैला रहा है! वास्तविकता ये है कि यह तीनों दल ओबीसी समाज के वोट के लिए चलती-फिरती ‘झूठ बोलने की ऑटोमैटिक मशीन’ बन चुके हैं। सालों तक जो न कर सके, आज उस पर बेशर्मी से पोस्टर लगा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top