Uttar Pradesh

प्रयागराज तीर्थों के राजा की तरह चमक दमक रहा है : केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम व महापौर

–प्रयागराज दुनिया के लिए स्वच्छता का मॉडल बनेगा : गणेश केसरवानी –उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घर-घर रंगोली बनाने के अभियान का किया शुभारम्भ

प्रयागराज, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे चार दिवसीय विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनायी गई है। जिसमें मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विश्व की सबसे बड़ी रंगोली विश्व पटल पर स्थापित करने को लेकर सराहना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज तीर्थों के राजा की तरह चमक दमक रहा है।

उन्होंने घर-घर रंगोली बनाने के अभियान का शुभारम्भ किया। कहा कि घर-घर रंगोली अभियान स्वच्छता के प्रति प्रयागराज की नई कीर्तिमान को स्थापित करेगा। महापौर गणेश केसरवानी ने स्वच्छता के प्रति जो संकल्प लिया था वो पूरा कर रहे हैं। हमें उनके साथ कदम से कदम मिलाकर स्वच्छ प्रयागराज की नींव को गढ़ना है। प्रयागराज का दिव्य एवं भव्य कुम्भ का मेला दुनिया के लिए आकर्षण बन रहा है। जिसके लिए डबल इंजन की सरकार प्रयागराज की गरिमा और महिमा के अनुरूप कार्य कर रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा दुनिया के कोने-कोने से लोगों को प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसलिए हम सभी प्रयागराज वासी अतिथि देवो भवः की तरह आए श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनंदन करना है।

इसके पूर्व महापौर गणेश केसरवानी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं विशिष्ट अतिथियों को दिव्य एवं भव्य कुम्भ की स्मृति चिन्ह देकर अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया। कहा कि प्रयागराज स्वच्छता को लेकर पूरी दुनिया के लिए मॉडल बनेगा और लीडरशिप करेगा। इसके लिए हम सभी को स्वच्छता के प्रति निरंतर प्रयास करना होगा और मां भारती की आंचल को हमें गंदगी से मुक्त करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रयागराज और इंदौर के कलाकारों के साझा सहयोग से इसे बनाया गया है। इसमें महाकुम्भ की संस्कृति, अध्यात्म और स्वच्छता का संदेश दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह रंगोली वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ और प्रयागराज महाकुम्भ को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध बनाएगी।“

प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री एवं महापौर ने प्रयागराज की विशाल रंगोली को विश्व में सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए गिनीज का बुक लंदन में नाम अंकित होने पर बधाई दी और रंगोली बनाने वाली सुप्रसिद्ध कलाकार शिखा शर्मा एवं उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, गिरि बाबा, पार्षद किरन जायसवाल, सुनीता चोपड़ा, शिवसेवक सिंह, आनंद घिल्डियाल, वरुण केसरवानी, प्रमोद मोदी, वरिष्ठ पदाधिकारी पदुम जायसवाल, रविंद्र जायसवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, अजय अग्रहरि एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top