Uttar Pradesh

साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म : केशव प्रसाद मौर्य 

फाइल फोटो केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म – अब सैफई ही आखिरी मंजिल! चुनाव चाहे 13 नवंबर को होते या 20 नवंबर को, सपा की साइकिल की हालत नहीं बदलती। टायर फट चुके हैं, ट्यूब रिस रहे हैं, और रिम तो पहले ही ध्वस्त हो चुका है।

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि पीडीए (परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी) का कारोबार खत्म होने की टीस हम समझ सकते हैं, लेकिन यह जनता का नया भारत है, जो अब ‘फर्जी विकास’ नहीं, सुशासन और तरक्की को चुन चुकी है। जनता ने किया साफ ऐलान,पिछड़े, दलित और युवा अब भाजपा को ही वर्तमान और भविष्य मानते हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का ‘परिवारवाद’ मॉडल अब किसी को लुभाने वाला नहीं है। साइकिल का भविष्य अब सैफई में तय होगा, क्योंकि ‘विकसित भारत’ की रेस में जनता ने भाजपा के विकास एक्सप्रेसवे को गले लगा लिया है। तारीख चाहे कोई भी हो, विकास का कमल। सुशासन जीतेगा, सपा इतिहास बनेगी!’

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता की याददाश्त इतनी कमजोर नहीं है कि आपके शासनकाल के काले कारनामे भूल जाए। अब वह गुंडागर्दी, माफियाराज और बहानेबाजी नहीं, बल्कि विकास, सुरक्षा और मजबूत सरकार चाहती है। 2014 से 2024 तक पाँच चुनावों का आपके नेतृत्व में सपा का रिकॉर्ड सबके सामने है। बेहतर होगा कि साइकिल का हैंडल पकड़कर सैफई लौट जाइए, क्योंकि 2027 तक शायद सपा का टिकट मांगने वाले भी नहीं बचेंगे। लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले गुंडों का दौर अब हमेशा के लिए खत्म हो चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top