Uttar Pradesh

उपचुनाव में चारों खाने चित सपा का सूपड़ा साफ: केशव प्रसाद मौर्य 

केशव प्रसाद मौर्य को मिठाई खिलाते मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपचुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा कार्यालय पहुँचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता ने जो भाजपा गठबंधन को अपना आशीर्वाद दिया उससे ऐतिहासिक विजय मिली है। उन्होंने कहा कि 27 का सेमीफाइनल कहने वाली सपा आज चारो खाने चित हो गई है। परिवार डेवेलपमेंट एजेन्सी चलाने वाली सपा का सूपड़ा साफ हो चुका है। इस विजय के लिए भाजपा के पन्ना प्रमुख से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सहित सभी का अभिनंदन करता हूं। उपचुनाव से पूर्व जो सपा गुब्बारे की तरह फूली हुई थी, उस गुब्बारे की हवा निकालने का काम जनता ने कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह विजय सेवा, सुशासन, सुरक्षा, विकास की नीति की विजय है।

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि 2047 तक सत्ता में आने के मुंगेरीलाल जैसे सपने छोड़कर राहुल गांधी और अखिलेश यादव को आरएसएस की शाखा में जाकर संस्कार और राष्ट्रसेवा का पाठ सीखना चाहिए। लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे दो राज्यों में भाजपा गठबंधन की शानदार जीत ने विपक्षी दलों का मानसिक संतुलन बिगाड़ दिया है। कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां इस पराजय को हज़म न कर ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसी राजनीति पर उतर आई हैं। यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की ऐतिहासिक जीत है। विपक्ष को झूठ की राजनीति, बेतुके बयान, मोहब्बत की बात और नफ़रत की दुकान चलाना बंद करना चाहिए। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ मंत्र का अनुसरण करना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top