ENTERTAINMENT

रिलीज होने वाले दिन ही लीक हुई ‘केसरी-2’, मेकर्स की मेहनत पर फिरा पानी

केसरी 2

पिछले काफी समय से अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी: चैप्टर-2’ चर्चा में बनी हुई थी। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को आखिरकार आज, यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कहानी, अभिनय और निर्देशन की तारीफ हो रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘केसरी: चैप्टर-2’ की रिलीज के कुछ ही घंटों बाद फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुल्ज जैसी पायरेसी वेबसाइट्स पर में उपलब्ध हो गई है। इन प्लेटफॉर्म्स से लोग फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं, जिससे सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या पर असर पड़ने की आशंका है। इस लीक का सीधा असर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर पड़ सकता है, जो मेकर्स के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

यह फिल्म मशहूर वकील सी. शंकरन नायर की जीवनी पर आधारित है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद जनरल डायर की भूमिका को बेनकाब करने के लिए ब्रिटिश हुकूमत से दो-दो हाथ करते हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है, जबकि इसके निर्माता करण जौहर हैं। इसमें अक्षय कुमार एक जुझारू वरिष्ठ वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में कोर्ट रूम ड्रामा बेहद दमदार तरीके से पेश किया गया है, जो दर्शकों को बांधे रखता है।———————————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top