HEADLINES

केरल के सांसदों ने आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में किया विरोध प्रदर्शन

संसद परिसर में आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में प्रदर्शन करते केरल के सांसद

नई दिल्ली, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । केरल के कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड टेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के सांसदों ने मंगलवार को राज्य की आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। केरल में आशा कार्यकर्ता अपना मानदेय बढ़ाने और सेवानिवृत्ति लाभ सहित कई मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रही हैं।

केरल के आशा कार्यकर्ताओं का मुद्दा सोमवार को संसद के दोनों सदनों में उठाया गया था। आशा कार्यकर्ता बेहतर वेतन और लाभ की मांग कर रहे हैं। इसमें उनका मानदेय 7000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये करना और 5 लाख रुपये का सेवानिवृत्ति लाभ शामिल है।

———–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top