HEADLINES

केरलः तिरुवनंतपुरम में युवक ने की पांच लोगों की निर्मम हत्या, पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

तिरुवनंतपुरम, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 23 वर्षीय आफान ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी। मरने वालों में उसका 14 वर्षीय छोटा भाई, 88 वर्षीय दादी और उसकी गर्लफ्रेंड भी शामिल हैं।

हत्या को अंजाम देने के बाद आफान खुद नजदीकी पुलिस थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर यह दावा किया कि उसने छह लोगों की हत्या की है। हालांकि, पुलिस को मौके पर पांच शव मिले जबकि उसकी मां को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और आर्थिक परेशानियों को इस भयावह घटना की मुख्य वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद घर में खून से सने शव मिले, जो घटना की वीभत्सता को दर्शाते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आफान एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखता था लेकिन वह नशे का आदी था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस जघन्य हत्याकांड के पीछे और कौन-से कारण हो सकते हैं।

इस निर्मम हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्याकांड में कोई और भी शामिल था या फिर आफान ने अकेले ही इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top