
कोच्चि, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । केरला ब्लास्टर्स एफसी शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगा। मेजबान टीम का लक्ष्य जीत से अपनी बची-खुची प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखना होगा। केरला ब्लास्टर्स एफसी 21 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और 11 हार से 24 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है।
जमशेदपुर एफसी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और 21 मैचों में 12 जीत, एक ड्रा और आठ हार से 37 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है। रेड माइनर्स जीत से ब्लास्टर्स पर लीग डबल पूरा करना चाहेंगे, क्योंकि उन्होंने रिवर्स फिक्स्चर 1-0 से जीता था।
ब्लास्टर्स अपने पिछले दो घरेलू मैचों में कोई गोल नहीं कर पाए हैं, और आगामी मुकाबले में वे इस अनचाही हैट्रिक से बचना चाहेंगे।
ब्लास्टर्स ने इस सीजन में सेट-पीस से 15 गोल खाए हैं, जो दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।
जमशेदपुर एफसी ने अपने पिछले अवे मैच (मोहम्मडन एससी के खिलाफ 2-0) में क्लीन शीट रखी थी। जमशेदपुर ने सेट-पीस के जरिये 15 गोल किए हैं।
आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 17 मुकाबले हुए हैं। केरला ब्लास्टर्स एफसी ने पांच और जमशेदपुर एफसी ने चार बार जीत हासिल की है। आठ मुकाबले ड्रा रहे हैं।
ब्लास्टर्स के अंतरिम मुख्य कोच टीजी पुरुषोत्तमन ने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने इरादे जाहिर किए।
उन्होंने आज प्री मैच कांफ्रेंस में कहा, “हमारा लक्ष्य आगामी मैच जीतना है क्योंकि हम घरेलू मैदान पर खेलेंगे और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमें माकूल परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखनी होगी।”
जमशेदपुर के मुख्य कोच खालिद जमील ने आश्वासन दिया कि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद जमशेदपुर एफसी अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं आने देगी।
उन्होंने कहा, “हमने इस मैच के लिए उसी तरह तैयारी की है जैसे हमने अपने सभी मुकाबलों के लिए करते आए हैं। हम इस मुकाबले को भी पूरी गंभीरता से लेंगे।”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
