जोधपुर, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2, वायुसेना, जोधपुर की सातवीं कक्षा के छात्र आतिकाश सिंह ने विद्यालय की अटल टिंकीरिंग लैब में अपने लैब प्रभारी निमिश कुमार चाँदना के सानिध्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व रोबाटिक्स तकनीक का उपयोग करते हुए ऐसा अभिनव प्रोजेक्ट तैयार किया है जो बम निष्क्रियकरण और खतरनाक मिशनों को सुरक्षित और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
विद्यालय के प्राचार्य गजेन्द्र जोशी ने बताया कि साइबर क्रूजऱ नाम का यह प्रोजेक्ट एक दूर से नियंत्रित (रेमोट कंट्रोल) वाहन है, जो कम लागत और उच्च सुरक्षा के साथ डिजाइन किया गया है। इसका उद्देश्य सैनिकों की जान जोखिम में डाले बिना खतरनाक मिशनों को अंजाम देना है। विद्यालय प्राचार्य गजेन्द्र जोशी ने छात्र आतिकाश सिंह के इस अभिनव प्रयोग पर हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
(Udaipur Kiran) / सतीश