Madhya Pradesh

केंद्रीय विद्यालय संगठन का देश के विकास और बेहतर शिक्षा में अहम योगदान : डीआईजी महेश कलावत

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी पर केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस मनाया गया

शिवपुरी, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिवपुरी के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी पर केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के डीआईजी और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश कलावत मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय में भरत बालकृष्ण बेरुलकर, द्वितीय कमान प्रभारी आईटीबीपी शिवपुरी एवं संजय शर्मा विद्यालय के पूर्व छात्र एवं प्रसिद्ध गणितज्ञ एवं विद्यालय की पूर्व शिक्षिका श्रीमती मधुबाला चौहान भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अतिथियों का विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पुनीता ज्योति द्वारा हरित स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य पुनीता ज्योति ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन का देश की शिक्षा में अहम योगदान पर संबोधन दिया। प्राचार्य के संबोधन के उपरांत नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने एवं किताबों के अध्ययन पर बल दिया। आईटीबीपी के डीआईजी महेश कलावत ने अपने संबोधन में केंद्रीय विद्यालय संगठन के देश के विकास एवं बेहतर शिक्षा प्रदान करने में योगदान पर संबोधित किया। विद्यालय के पूर्व छात्र एवं शिक्षिका द्वारा अपने अनुभव साझा कर छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक जगदीश मीणा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top