नई दिल्ली, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बांसुरी स्वराज ने आज अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सिर्फ चुनावी जुमलों के ही नहीं बल्कि चुनावी छलावों के साथ जनता के बीच जा रहे हैं।
बांसुरी स्वराज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक तरफ आज पुजारियों के लिए चुनावी वायदे कर रहे हैं और पहले से जिन इमामों को वेतन देते आए हैं, उन्हें पिछले 17 महीनों से वेतन नहीं मिला है और जब इमाम उनके घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे तो उनकी समस्या का निदान नहीं किया बल्कि अपनी सुरक्षा में लगी पंजाब पुलिस का डंडा उनके आगे कर दिया।
स्वराज ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले अरविंद केजरीवाल ऑनरेरियम कहकर इमामों को टालते रहे हैं लेकिन अगर पुजारियों और ग्रंथियों की चिंता है तो आज तो दिल्ली में कोई चुनाव भी नहीं है और ना ही कोई आचार संहिता लागू है। मुख्यमंत्री आतिशी को सीधा कैबिनेट बैठक नोट करके तुरंत इसे लागू कर देना चाहिए लेकिन अरविंद केजरीवाल ऐसा नहीं करेंगे उन्हें तो सिर्फ चुनावी छलावा करना है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से धर्म और धार्मिक स्थलों का अपमान करने वाले केजरीवाल को आज चुनाव आते ही पुजारी और ग्रंथी याद आने लगे। अरविंद केजरीवाल बताएं कि आखिर वह चर्च के पादरियों को क्यों भूल गए।
बिना किसी योजना के अरविंद केजरीवाल सिर्फ चुनावी छलावा करते जा रहे हैं, जिसमें पुजारियों, ग्रंथियों, पादरियों, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ छलावा कर रहे हैं। स्वराज ने कहा कि केजरीवाल सरकार सिर्फ वादे करती है और जब पूरा करने का समय आता है तो भूल जाते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी