नई दिल्ली, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी की उपस्थिति में दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा की पोल खुल चुकी है। अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की गरीब बस्तियों में जिस तरह से भ्रमित करके फार्म भरवाए गए कि उन्हें 2100 रुपये मासिक दिए जाएंगे। दिल्ली सरकार के बाल विकास विभाग द्वारा जारी नोटिस के बाद चुनावों में वोट की राजनीति करके धोखा देने की साजिश दिल्ली की जनता के सामने आ चुकी है।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि “मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना“ सरकारी योजना नहीं है। देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि केजरीवाल सिर्फ वादा करते हैं, उसे पूरा कभी नहीं करते। सिर्फ भ्रष्टाचार और अपने स्वार्थ हित की राजनीति करते हैं।
उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर नकली अधिकारी बनाकर 2100 रुपये देने के लिए भोली भाली महिलाओं के फार्म भरवाकर आम आदमी पार्टी सिर्फ उनकी जानकारी प्राप्त कर रही है और इनके वालियंटर 2100 रुपये देने के नाम पर जो पैसा महिलाओं के खाते में है, उसे भी खाली कर रहे हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि अपनी जानकारी सार्वजनिक करने पर अपराध, साइबर अपराध सहित बैंकिंग धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं और केजरीवाल के लोग यह कर भी रहे हैं।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि 2022 में पंजाब में और मार्च 2024 मेंं दिल्ली में महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा किया था परंतु आज तक गरीब महिलाओं के लिए किया गया वादा पूरा नही हुआ। उन्होंने कहा कि दिल्ली सहित पंजाब की जनता भी केजरीवाल के झूठे वादों का शिकार हुई है, जिन्हें अपना मत देने के बाद सिर्फ धोखा ही मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि फार्म भराने के नाम पर जालसाजी और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी