नई दिल्ली, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) में मंथन शुरू हो गया है। आआपा की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक मुख्यमंत्री आवास में करीब एक घंटे तक हुई। बैठक के बाद मंत्री साैरभ भारद्वाज ने मीडिया काे बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल शाम एलजी को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।
इस बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। संजय सिंह जम्मू और संदीप पाठक हरियाणा में होने के कारण शामिल नहीं हाे पाए। बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद पहली बार हुई। इसमें दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री और कैबिनेट से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी नेताओं और मंत्रियों से एक-एक कर नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की। उनसे सुझाव लिए। मंगलवार को विधायक दल की बैठक होगी। कल विधायकों के साथ भी चर्चा करेंगे।
भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार सुबह 11.30 बजे आआपा विधायकों की बैठक होगी। इसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम 4.30 बजे एलजी को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और विधायक दल के नए नेता का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर प्रस्तावित कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को केजरीवाल ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी