नई दिल्ली, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने शनिवार को कहा कि नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के चुनाव मैदान में उतरने के बाद अरविंद केजरीवाल को स्वयं अपनी विधानसभा सीट हारने का डर सता रहा है।
इसलिए केजरीवाल कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित के आवास के पास पंजाब पुलिस अधिकारियों को खुफिया तरीके से तैनाती कर रहे हैं। इसके अलावा पंजाब से नकदी लाने और महिला सम्मान की आड़ में व्यक्तिगत जानकारी का फर्जी संग्रह कर रहे हैं। इस बारे में संदीप दीक्षित ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से लिखित शिकायत की है।
यादव ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने आज अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की योजनाओं से संबंधित आरोपों की जांच के आदेश दे दिए हैं। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत के आधार पर उपराज्यपाल कार्यालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को अलग-अलग निर्देश जारी किए हैं। जिसका दिल्ली कांग्रेस स्वागत करती है।
देवेन्द्र यादव ने कहा, “लोकतांत्रिक प्रक्रिया और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को रोकने के लिए केजरीवाल ऐसी अपमानजनक रणनीति अपना रहे हैं, जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने संदीप दीक्षित की शिकायत का संज्ञान लिया है क्योंकि दीक्षित द्वारा लगाए गए आरोप “गंभीर“ हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवार लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने से डरें और हतोत्साहित न हों, इसके लिए शीघ्र जांच जरूरी है।
उन्होंने आगे कहा कि जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने जल भराव से बचाव का पुख्ता इंतजाम करने का जो दावा किया था, उसकी गैर मानसूनी बारिश ने पूरी तरह पोल खोल दी है। विधानसभा चुनावों में खोखले वादे और घोषणा कर रही आम आदमी पार्टी की सड़कें बनाने और नालों से गाद निकालने की सच्चाई इस थोड़ी सी बारिश ने लोगों के सामने ला दी है। यादव ने कहा कि बारिश से सड़कों पर जल भराव के कारण जहां कई घंटों तक यातायात जाम रहा वहीं लोगों को काफी परेशानियों को सामना भी करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पिछले मानसून में जल भराव व बारिश के कारण 30 मौत होने पर भी सरकार ने जल निकासी के लिए कोई ठोक काम नहीं किए। इसके कारण दिल्ली में जगह-जगह तालाब दिखाई दे रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी