नई दिल्ली, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार सभी विंग के हर वालेंटियर्स से खुद सीधा संपर्क कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए महिला विंग के सभी वालेंटियर्स से संपर्क साधा। उन्हें मुफ्त को रेवड़ी को घर-घर तक पहुंचाने का ना सिर्फ मंत्र दिया बल्कि उनसे जमीनी हकीकत भी समझी।
अरविंद केजरीवाल से बातचीत करने के लिए महिला विंग की अध्यक्ष सारिका चौधरी और उनके साथ 500 से अधिक महिला वालेंटियर्स इस वीडियो कॉल से जुड़ीं। महिला विंग ने अरविंद केजरीवाल को बताया कि वह घर-घर जा रही हैं और छोटी- छोटी बैठकें कर छह रेवड़ियों पर लोगों के साथ चर्चा कर रही हैं।
इस दौरान बड़ी संख्या में महिला वालेंटियर ने अरविंद केजरीवाल से बात भी की।
बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा बैठकें करने की कोशिश करें। कई टीम बनाकर अपने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक करें। इन बैठकों में छह रेवड़ियों के बारे में जनता को विस्तार से बताएं। इनके फायदे और बंद होने के नुकसान भी बताएं, ताकि जनता सही निर्णय कर सके।
केजरीवाल ने वालेंटियर्स से उनका अनुभव और जमीनी हकीकत की जानकारी भी ली। साथ ही वालेंटियर्स की राय भी जानी। केजरीवाल ने कहा कि वालेंटियर्स हमारी रीढ़ है। उनकी मेहनत की बदौलत ही पार्टी आज इस मुकाम पर है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी