Delhi

केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का नुकसान करने और सपना दिखाने के अलावा कुछ नहीं कियाः देवेन्द्र यादव

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने मंगलवार को कहा कि 2014 में गारंटी का ढोल पीटने वाले अरविन्द केजरीवाल ने 11 वर्षों में दिल्ली की जनता का नुकसान करने और सपना दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आआपा) ने ऑटो/टैक्सी वालों से किया कोई भी वायदा नही निभाया, सिर्फ उनके साथ धोखा किया और ऑटो ड्राइवर आज अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।

देवेन्द्र यादव ने एक बयान में कहा कि ऑटो वालो के हितों के लिए शीला दीक्षित सरकार ने जो दाे करोड़ का कल्याण बोर्ड बनाया था, उसका केजरीवाल सरकार ने क्या किया, यह जनता को बताएं।

उन्हाेंने कहा कि केजरीवाल विधानसभा चुनाव से पहले ऑटो वालों को चाय पर बुलाकर उनकी भावनाओं से खेलने का काम कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कभी भी हजारों ऑटो चालकों की जरूरतों और सुविधाओं को पूरा करने में संवेदनशीलता को नहीं दिखाया।

देवेन्द्र यादव ने आगे कहा कि दिल्ली में ऑटो रिक्शा पंजीकरण, परमिट/लाइसेंस जारी करने की कालाबाजारी से ऑटो वाले परेशान हैं जबकि दिल्ली में 93654 ऑटो पंजीकृत हैं और एक अनुमान के अनुसार यदि 4 सदस्य परिवार में है तो दिल्ली के लाखों ऑटो वालों के परिवार जन केजरीवाल के भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं।

उन्होंने कहा कि 2014 में आआपा की दिल्ली विधानसभा जीत के बाद, केजरीवाल ने मुद्रास्फीति की दर के अनुसार साल-दर-साल आधार पर ऑटो किराया बढ़ाने, ऑटो चालकों के पुलिस उत्पीड़न को रोकने, ऑटो परमिट चालकों की संख्या बढ़ाने जैसी रियायतों की घोषणा की थी। एक लाख रुपये और राष्ट्रीय राजधानी भर में कम से कम 300 ऑटो स्टैंड का निर्माण करना था लेकिन केजरीवाल ने ऑटोरिक्शा चालकों को धोखा दिया और ऑटो वालों से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान न्याय योद्धाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के ऑटो वालों की समस्याओं और दुख दर्द को नजदीकी से महसूस किया है और कांग्रेस दिल्ली के हर गरीब ऑटों वालो को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top