नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के अपने वित्तपोषित कॉलेजों के लिए दूसरी तिमाही में भी लगभग 100 करोड़ रुपये जारी किए हैं | शिक्षा मंत्री आतिशी ने इन 12 वित्तपोषित कॉलेजों की दूसरी तिमाही की किस्त जारी करने को मंज़ूरी दे दी है। दिल्ली सरकार द्वारा इन वित्तपोषित कॉलेजों के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग 400 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार के आने के बाद से इन कॉलेजों को दिए जाने वाले बजट में 3 गुना से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है जो शिक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है|
शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार के लिए शिक्षा हमेशा सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है | जबसे दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व की सरकार आई है। हर साल बजट में शिक्षा को सबसे बड़ा हिस्सा दिया जाता है | उन्होंने कहा कि स्कूलों के साथ-साथ अरविन्द केजरीवाल सरकार ने उच्च शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित किया और तीन नई यूनिवर्सिटी खोली, मौजूदा यूनिवर्सिटीज का विस्तार किया | उन्होंने कहा कि दिल्ली की उच्च शिक्षा में दिल्ली सरकार द्वारा पूर्णतः वित्तपोषित 12 दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं |
दिल्ली सरकार द्वारा पूर्णतः वित्त पोषित दिल्ली विश्विद्यालय के 12 कॉलेज
-आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज, दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, डॉ.भीम राव अम्बेडकर कॉलेज, इंदिरा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, केशव महाविद्यालय, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि कालेज
शहीद राजगुरु कॉलेज और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिज़नस स्टडीज शामिल हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज