नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी के निगम पार्षदों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पार्षदों को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आआपा की जीत सुनिश्चित करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि हमें अति-आत्मविश्वास से बचना है और किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेना है। दिल्ली विधानसभा का चुनाव काफी करीब है। हमें मिलकर मेहनत करनी है और दिल्ली का चुनाव जीतना है।
अरविंद केजरीवाल ने निगम पार्षदों से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले दो साल से जिस तरह आआपा पर हमला किया गया, भारतीय राजनीति में इसका दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन को भी जेल में डाल दिया। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले हरियाणा में जाकर कांग्रेस को गालियां दे रहे थे लेकिन इन्होंने 10 साल में हरियाणा में क्या किया? भाजपा के पास पिछले 10 साल में गिनाने के लिए एक भी काम नहीं है। आज पूरे देश में सब जानते हैं कि आआपा ने बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल और महिलाओं की फ्री बस यात्रा की सुविधाएं दी है। हमने जो काम किए, 75 साल में कोई नहीं कर पाया।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम अपनी राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन ये हकीकत है कि हम एक बहुत बड़ी राजनीतिक कहानी का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम को बने कितने साल हो गए। 57 से आज तक दिल्ली नगर निगम की कभी इतनी चर्चा हुई थी, जितनी आआपा की वजह से हो रही है।
रेवड़ियां देने के बाद भी बजट मुनाफे में हैः गोपाल राय
दिल्ली प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अभिमन्यु नहीं बल्कि भारत के परिवर्तन के नए अर्जुन हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कितने ही मुख्यमंत्री बने और आगे भी बनेंगे लेकिन वे काम नहीं कर पाएंगे। भारत के हर राज्य का बजट घाटे में जाता है और दिल्ली के अंदर इतनी रेवड़ियां देने के बाद भी बजट दोगुना हो जाता है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास जेल से आने के बाद जब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर सत्ता को संचालित करने का अवसर था तो उन्होंने फैसला लिया कि जब तक दिल्ली की जनता उनकी ईमानदारी पर मुहर नहीं लगाती है वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।
मिलकर भाजपा का सामना करना हैः शैली ओबेरॉय
इस दौरान मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि इन लोगों ने पूरी कोशिश की कि एमसीडी में किसी तरह आम आदमी पार्टी की सरकार न बने। लेकिन इनकी यह साजिश फेल हुई और एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। भाजपा ने मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव से लेकर अभी हाल ही में स्टैंडिंग कमेटी के छठे सदस्य के चुनाव में अधिकारियों पर दबाव डालकर अकेले चुनाव कराने की कोशिश की। इसके बाद हम इस मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर गए।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी