नई दिल्ली, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ऑटो चालकों से किये वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर ऑटो चालकों के परिवार की चिंता भाजपा विधायक करेंगे।
सचदेवा सोमवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में ऑटो वाले चले भाजपा के साथ कार्यक्रम के दौरान मौजूद ऑटो चालकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आआपा) ने इतने वर्षों से ऑटो-चालकों का दमन किया है। दिल्ली के ऑटो वालों ने ठाना है कि अब वह भ्रष्टाचारी और निकम्मी आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे और भाजपा की सरकार बनाएंगे।
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में करीब एक लाख ऑटो चालक हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर विनय कुमार नामक एक ऑटो चालक से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उसने अरविंद केजरीवाल का ऑटो वालों के लिए किया गया घोषणा पत्र दिखाया। इसमें आआपा के संयोजक ने ऑटो वालों से कई वादे किए थे। उसमें ऑटो चालकों के लिए एक कल्याण बोर्ड बनाने, परिवहन प्राधिकरण से भ्रष्टाचार खत्म करने और दलालों को जेल भेजने का वादा किया गया था लेकिन इसमें से कोई भी वादा केजरीवाल ने पूरा नहीं किया।
सचदेवा ने कहा कि ऑटोवाले हर मौसम में काम करते हैं, चाहे सर्दी हो, गर्मी या बरसात ताकि किसी को दिक्कत न हो। इसके बावजूद आज तक दिल्ली के ऑटोवालों को कोई सुविधा नहीं मिली। उन्होंने कहा कि जिस दिन दिल्ली का मुख्यमंत्री भाजपा का होगा, उस दिन दिल्ली के ऑटो चालकों के घर की चिंता भाजपा के विधायकों की होगी।
भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल स्वयं शीशमहल में रहे लेकिन आम जनता को कोई सुविधा नहीं मिली। यमुना की सफाई को लेकर कोई काम नहीं किया गया। केजरीवाल के अहंकार के कारण दिल्ली के 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को केंद्र सरकार की आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंचा हुआ है लेकिन इसको लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी