नई दिल्ली, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी का भारत में भी विरोध हो रहा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिष्ठित संत और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के अधिकारों और सम्मान के लिए सक्रिय रूप से आवाज उठाने वाले चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले में हस्तक्षेप करके चिन्मयदास को जल्द से जल्द मुक्त कराएं।
केजरीवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किए गए संत चिन्मय कृष्ण दास के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी