नई दिल्ली, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताकर उनको बहस की चुनौती दी है। केजरीवाल का दावा है कि भाजपा रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने जा रही है।
केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि केन्द्रीय चुनाव समिति की हाल की बैठक में भाजपा ने रमेश बिधूड़ी के नाम पर मुहर लगाई है। वे दिल्ली में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
केजरीवाल ने उन्हें बधाई दी और कहा कि बिधूड़ी के नाम की एक-दो दिन में घोषणा हो सकती है। वे उनसे जानना चाहते हैं कि दिल्ली के बारे में उनका एजेंडा क्या है और नीतियां क्या होंगी। वे उन्हें खुली बहस के लिए चुनौती देते हैं कि वे जनता के मुद्दों पर बहस करें।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशि ने भी इसी तरह के कयास लगाए थे और कहा था कि भाजपा रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाने जा रही है। बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से सांसद रहे हैं और उन्हें कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आतिशी के खिलाफ भाजपा का टिकट मिला है।
———–
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा