Uttar Pradesh

विकास को ध्यान में रखकर करें एनडीए उम्मीदवार को मतदान : अनुप्रिया पटेल

एनडीए उम्मीदवार के लिए प्रचार करती अनुपि्या पटेल

— विकास कार्यों की चर्चा नहीं करता विपक्ष, एनडीए उम्मीदवार के लिए मांगा वोट

मीरजापुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से शिष्टाचार मुलाकात किया। उन्होंने एनडीए उम्मीदवार सुचिश्मिता मौर्य की जीत के लिए विधानसभा मझवां के पहाड़ी ब्लाक के गांवों में भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया। कहा कि सिर्फ विकास को ध्यान में रखकर वोट करें।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरजापुर में विगत वर्षों में जो विकास कार्य किया है, इस पर विपक्ष चर्चा नहीं करता। भटौली का पुल विगत कई वर्षों से लटका था कई सरकारें आई और गईं लेकिन हमारी सरकार ने उसे पूर्ण कराया। 1100 करोड़ की लागत से इंडियन ऑयल का टर्मिनल व 265 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज मझवां क्षेत्र में बनाया गया, जिसका लाभ पूरे जनपद के लोगों को मिल रहा है। हमारी डबल इंजन की सरकार में मझवां विधानसभा में मेडिकल कॉलेज के अलावा विश्वविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, इंडियन मिल टर्मिनल, बेलवन का पुल आदि का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि अगर जनपद की बात करें तो एनडीए सरकार में सबसे ज्यादा विकास जनपद के मझवां विधानसभा क्षेत्र में हुआ है और उपचुनाव बाद जो भी अधूरे कार्य हैं वो शीघ्र ही पूरे किए जाएंगे। उन्होंने दुबेपुर में लड़कियों व बच्चों को देख उनके अभिभावक को रोजाना बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। कहा कि घर गृहस्थी में बच्चियों को न लगाएं बल्कि उन्हें पढ़ाएं जिससे उनका भविष्य बन सके।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top