– जनसुनवाई में आईं 82 शिकायतें, डीएम ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
देहरादून, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में कुल 82 शिकायतें आईं। अधिकतर भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद, पेयजल, जल संस्थान, बिजली, पानी, आपदा जलभराव, वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतें प्राप्त हुईं।
जनसुनवाई में एक महिला ने बताया कि उसने ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत भूमि क्रय की है, जिसकी समस्त धनराशि का भुगतान कर दिया गया किंतु उसको भूमि पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं जलभराव संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने नगर निगम, सिंचाई सहित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर संबंधित उप जिलाधिकारी त्वरित कार्रवाई कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि झूलती तारों को ठीक करें और जर्जर विद्युत पोल को तत्काल बदलें। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री हेल्पालाइन 1905 की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान लें। साथ ही शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर वार्ता भी करें।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह