Uttrakhand

केदारनाथ सीट उपचुनाव : अब तक पांच नामांकन प्रपत्र बिके, किसी ने नहीं किया नामांकन

केदारनाथ उपचुनाव।

रुद्रप्रयाग, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत तीसरे दिन गुरुवार को दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिये हैं। अब तक तीन दिन में कुल पांच नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हो चुकी है। अभी तक एक भी एक भी नामांकन दाखिल नही हुआ है। राष्ट्रीय दलों ने अभी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है।

रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उप निर्वाचन के लिए के तीसरे दिन किसी भी उम्मीदवार ने नाम नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। तीसरे दिन दो उम्मीदवार, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अभिषेक भंडारी और प्रदीप ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र प्राप्त किया हे। अब तक पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्राप्त कर लिए हैं।

उल्लेखनीय है कि विधायक शैलारानी रावत के 9 जुलाई को निधन के बाद से केदारनाथ विधानसभा सीट रिक्त चल रही है। इसके लिए उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया 29 अक्तूबर तक जारी रहेगी और आगामी 4 नवंबर को नाम वापस लेने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आगामी 20 नवंबर मतदान होना है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top