Uttrakhand

केदारनाथ धाम : 39 दिन बाद खुला रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मोटर मार्ग, तीर्थयात्रियों की राह हुई आसान

केदारनाथ धाम।

गुप्तकाशी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । केदारघाटी में आई आपदा के 39 दिन बाद रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हाईवे खुलने से स्थानीय के साथ केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है। इससे तीर्थयात्रियों की राह अब आसान होगी। गत 31 जुलाई को आई आपदा से हाईवे जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से ही यहां वाहनों की आवाजाही ठप थी।

आपदा के बाद से एनएच की टीम हाईवे को दुरुस्त करने में जुटी थी। रविवार को हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। हालांकि मार्ग अभी भी कई जगहों पर संवेदनशील हुआ है। मुनकटिया और गौरीकुंड डाट पुल से पहले कीचड़ हो रखा है, जिससे वाहनों के संचालन में दिक्कत हो रही है। एनएच के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को अब छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top