Uttrakhand

केदारनाथ उपनिर्वाचन : लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश

केदारनाथ उपचुनाव।

रुद्रप्रयाग, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) ।केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन गंभीर है। उप निर्वाचन में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनका वेतन रोक दिया गया है।

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने बुधवार को बताया कि एफएसटी टीम प्रभारी के रूप में लोक निर्माण के अवर अभियंता को गुप्तकाशी से कालीमठ के साथ ही गौरीकुंड मोटर के दोनों ओर का क्षेत्र आवंटित किया गया है। मुख्यालय में स्थित निर्वाचन कंट्रोल रूम में निरीक्षण के दौरान जीपीएस लोकेशन ट्रैक करने पर अवर अभियंता को आवंटित वाहन की लोकेशन मेखंडा में पार्क होनी पाई गई। इसके बाद संबंधित अधिकारी से फोन पर पता चला कि वह निर्धारित ड्यूटी समय से पूर्व ही अपने आवास पर चले गए हैं।

इसी तरह एक अन्य एफएसटी प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ऊखीमठ को कुंड से ऊखीमठ चोपता, मनसूना परकंडी मोटर मार्ग के दोनों ओर का क्षेत्र आवंटित किया गया है। जीपीएस लोकेशन ट्रैक करने पर उक्त अधिकारी को आवंटित वाहन चुन्नी बैंड पर पार्क होनी पाई गई।फोन पर वार्ता करने पर पता चला कि उक्त टीम प्रभारी निर्धारित ड्यूटी समय से पूर्व ही अपने आवास पर चले गए।

उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देश पर दोनों अधिकारियों की लापरवाही पर नोटिस जारी किया गया है और अग्रिम आदेशों तक दोनों का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top