Sports

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू टीम विजयी

पजोतो

बाराबंकी, 02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । खेलकूद आपसी भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाने का काम करते हैं। यह बात मुख्य अतिथि तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने महादेवा महोत्सव में रियाज अहमद के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कही। तहसीलदार ने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है।

विशिष्ट अतिथि सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर हयारण ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए न कि हार जीत की। खेल में एक विनर तो दूसरा रनर होता है। रनर टीम को निराश न होकर बेहतर तैयारी कर आगे जीत हासिल करे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा बॉलिंग कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

पहला मैच केडी सिंह बाबू बी व बदोसराय के हुए मुकाबले में केडी सिंह बाबू ने जीत हासिल की। दूसरा मैच कुर्सी व जरवल कस्बा के मध्य हुआ जिसमें जरवल कस्बा जीता। तीसरा मैच अनवारी व महादेवा के मध्य हुआ जिसमें अनवारी ने बाजी मारी। चौथा मैच बदोसराय व किन्तुर के बीच खेला गया, जिसमें किंतूर विजई रहा। पांचवा मैच केडी सिंह बाबू ए व अनवारी के बीच खेला गया। जिसमें केडी सिंह ए जीता। छठा पहला सेमीफाइनल मैच जरवल व केडी सिंह बाबू बी के बीच खेला गया जिसमें जरवल विजई रहा। सातवां दूसरा सेमीफाइनल मैच किंतूर केडी सिंह ए के बीच खेला गया जिसमें के डी सिंह बाबू ए ने जीत हासिल की।

फाइनल मुकाबला केडी सिंह बाबू व जरवल के बीच खेला गया। जिसमें कड़े मुकाबले में केडी सिंह बाबू ने जरवल को हराकर विजेता हुई तथा उपविजेता जरवल की टीम रही। विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ने ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में डॉ आलोक शुक्ला उद्घोषक दिवाकर अवस्थी ने स्काेरर कमलेश कुमार यादव व सानू रेफरी तथा मुनव्वर बेग व रवि शंकर अवस्थी नेल लाइनमैन की भूमिका निभाई। मेला सचिव उप जिलाधिकारी ने भी प्रतियोगिता में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए खेल का लुफ्त उठाया। इस मौके पर बिन्ना दुबे, महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी, दीन मोहम्मद, तुलसीराम मौर्य सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top