धर्मशाला, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।केसीसी बैंक सीमित कर्मचारी यूनियन की बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग प्रबंधन से की है। धर्मशाला में सोमवार को आयोजित बैठक में यूनियन ने 4-9-14 का लाभ, दिवाली गिफ्ट, बोनस, बचे हुये कुछ कर्मचारियों की पदोन्नति, डीए, हैल्थ इंशयोरेंस इत्यादि लंबित मांगों को उठाया। यूनियन के प्रधान पंकज धीमान ने बताया कि बैंक के चेयरमैन व प्रबंधन ने इन मांगो को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है।
पंकज धीमान ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया, बैंक के बीओडी व बैंक प्रबंधन का कर्मचारी हित में लिए लिए गए निर्णयों के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रबंधन के कारण वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत मे बैंक की जमा राशि /निवेश/ सकल व्यवसाय/ शुद्ध लाभ में सकारात्मक भारी वृद्धि हुई है। बहीं बैंक के एनपीए मे भारी गिरावट आई है। बैंक की इन उपलब्धियों पर बैंक के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और सहयोग के लिए उनका भी धन्यवाद किया है। पंकज धीमान ने यह भी कहा है कि यूनियन की तरफ से जो भी मांगे बैंक के बीओडी/बैंक प्रबंधन के समक्ष रखी गयी थी जैसे पे स्केल रिवीजन और उसका एरियर, कर्मचारियों की पदोन्नति सहित अन्य मांगों को पूरा किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
