HEADLINES

केसी वेणुगोपाल ने उठाया केरल में आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय का मुद्दा

f Parliament

नई दिल्ली, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को लोकसभा में केरल में आशा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का मुद्दा उठाया और कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार को उनकी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए।

लोकसभा में शून्य काल के दौरान केरल से सांसद ने आरोप लगाया कि राज्य और केन्द्र सरकार इस संबंध में दोहरा रवैया अपना रहे हैं। उन्होंने मांग की कि आशा कार्यकर्ताओं को 21 हजार का मानदेय और सेवानिवृत्ती पर पांच लाख दिया जाना चाहिए। साथ ही उनके काम के घंटे तय किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं। उन्हें इतनी गर्मी में तिरुवनंतपुरम में पिछले एक माह से प्रदर्शन करना पड़ रहा है। राज्य और केन्द्र सरकार को इनकी वित्तीय सुरक्षा कोई चिंता नहीं है।

इसी तरह से सांसद शशि थरूर ने भी मांग की कि आशा कार्यकर्ताओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाए। वी.के. श्रीकंदन ने मलयालम में यह मुद्दा उठाते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को दोषी ठहराया। सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने लोकसभा में आपातकालीन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मुद्दे को राज्य सभा में मांग की कि आशाओं को बकाया राशि का भुगतान किया जाए तथा उन्हें मासिक वेतन और पेंशन दी जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top